बच्चों को भी दंगों के लिए कर रखा था तैयार! नूंह हिंसा का ये वीडियो सोचने पर कर देगा मजबूर
Aug 02, 2023, 14:20 PM IST
नूंह में जिन उन्मादियों ने हिंसा फैलाई उनका उद्देश्य सिर्फ नूंह को अशांत करना नहीं था बल्कि, एक पक्ष को निशाना बना कर उनकी दुकानों में लूट पाट भी करना था. नूंह में हिंसा इस कदर प्रायोजित और भड़काई गई थी कि, दंगाइयों की भीड़ में 8साल के छोटे बच्चे से लेकर15 साल के नवयुवक को भी पता था. कि हिंसा तो फैलानी ही है पर लूट-पाट भी करनी है. आप इस वीडियो को देखिए वीडियो में ये छोटी क़द का बमुश्किल 7/8 साल का लड़का दिखाई दे रहा इनको इस हद तक भड़काया कि ये जरा-जरा से बच्चे भी पत्थरबाज़ी और लूटपाट कर रहे थे..