छोटे बच्चे को Smartphone पर रील्स की लत ऐसी लगी की, हवा में भी ऐसे कर रहा वीडियोज ऐसे स्क्रॉल, देखें वीडियो
Jun 23, 2023, 10:42 AM IST
जबसे से रील्स का चलन चला है. लोगों को इसकी लत लग गई है. रील्स को देख-देखकर एक दो घंटे कब बीत जाते हैं पता ही नहीं चलता है. लेकिन बड़ी बात है कि स्मार्टफोन पर रील्स देखने की लत छोटे बच्चों को भी लग गई है. इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक छोटे बच्चे का स्मार्टफोन के बगैर इतना बुरा हाल है कि वो रोए जा रहा है.बगैर मोबाइल के भी हवा में ऐसे स्क्रोल कर रहा है जैसा वो रील पर रील देखे जा रहा हो.