Christmas crafts: बच्चों के साथ मिलकर सजाए पेपर से बनी क्रिसमस ट्री, देखने में सुंदर बनाने में आसान
Dec 23, 2023, 20:16 PM IST
Christmas Craft Santa Claus: बच्चों के लिए क्रिसमस या बड़ा दिन बेहद खास होता है. सेंटा क्लॉज़, क्रिसमस ट्री डेकोरेशन और उपहार. इन सभी में बच्चों को बहुत मजा आता है. वैसे तो बाजार में सभी चीजें आसानी से उपलब्ध हैं, पर बच्चों को सिखाने का भी यही सबसे बेहतर मौका है, जब आप उन्हें घर पर ही क्राफ्ट एक्टिविटीज से सिखा सकते हैं. साथ ही स्कूल एक्टिविटीज के लिए भी ये क्राफ्ट बेहद खुबसूरत और आसान है. आइए आज हम आपको पेपर से क्रिसमस ट्री बनाने का तरीका दिखाएंगे