Christmas Tree: क्रिसमस ट्री सजाने का चलन कहां से शुरू हुआ? जानें मान्यताएं
Dec 23, 2023, 19:07 PM IST
Christmas Day Celebration: क्रिसमस का नाम लेते ही सबसे पहले जेहन में दो चीजें आती हैं पहला सेंटा और दूसरा क्रिसमस ट्री. इस दिन जगह-जगह पर क्रिसमस ट्री को सजाया जाता है. लेकिन क्या आपके दिमाग में कभी ये सवाल आया है कि आखिर क्रिसमस ट्री का यीशू से क्या कनेक्शन है? क्यों हर साल इसे क्रिसमस के मौके पर सजाया जाता है? क्रिसमस ट्री को लेकर कई तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं. आइए आपको बताते हैं कुछ मान्यताएं