Assam में CM Kejriwal ने हिंमता बिस्वा को दिल्ली आने का दिया निमंत्रण, कही ये बात
Apr 02, 2023, 23:04 PM IST
Arvind Kejriwal Assam Visit: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान आज अपने असम दौरे पर थे. जहां उन्होंने असम में सरकार बनाने के लिए जनता से अपील की और कहां कि 2016 में असम में सरकार बनी थी और 2015 में दिल्ली में हमारी सरकार बनी थी. हमारी दिल्ली में डेवलपमेंट के काम हुए हैं, वह आप लोग देख रहे हैं. अभी मैं यही कहता हूं कि असम वाले अगर हमें चाहते हैं तो इस बार हमें आम आदमी पार्टी को चुने.