CBI से पूछताछ के बाद बोले CM Arvind Kejriwal- कथित शराब घोटाला झूठ है
Apr 16, 2023, 21:36 PM IST
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज सीबीआई ने पूछताछ शुरू की थी, जोकि खत्म हो गई है. इसके बाद उन्होंने अपने आावास पर पहुंचने के बाद पत्रकारों से बत करते हुए सीबीआई अधिकारियों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि जितने जितने सवाल पूछे सभी का जवाब दिया, छिपाने के लिए कुछ नहीं था, ये सारा मामला झूठा है, हम कट्टर इमानदार आदमी हैं. दिल्ली और के अंदर जो कच्छे काम हो रहे हैं, वो काम ये कर नहीं सकते इसलिए हमें कुचलने की कोशिश कर रहे हैं.