ED Summon News: आज भी ED के समन पर नहीं पेश होंगे CM अरविंद केजीवाल
आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे CM केजरीवाल. CM ने कहा मामला कोर्ट में है, कोर्ट में अगली सुनवाई 16 मार्च को है. आप रोज समन भेजने की बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करें. इस दौरान CM केजरीवाल ने कहा कि हम INDIA गठबंधन नहीं छोड़ेंगे, मोदी सरकार इस तरह का दवाब नहीं बनाए.