CM Kejriwal: 10 दिन ध्यान में रहने के बाद विपश्यना केंद्र से बाहर आए सीएम केजरीवाल
Vipassana center: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पिछले 10 दिनों से विपश्यना केंद्र में रहे. आज 10 दिन बाद सीएम केजरीवाल ध्यान में रहने के बाद विपश्यना- केंद्र से बाहर आए हैं. इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान भी उनके साथ मौजूद रहे. विपश्यना केंद्र जाने से पहले ईडी ने केजरीवाल को समन भी भेजा था, लेकिन केजरीवाल के विपश्यना जाने की वजह से वह ईडी कार्यालय नहीं गए थे. देखें वीडियो