Delhi Ashram Flyover: आश्रम के जाम से लोगों को अब मिलेगी बड़ी राहत, दिल्ली-NCR वालों को कितना फायदा?
Mar 06, 2023, 22:00 PM IST
Delhi Ashram Flyover: आश्रम के आसपास घंटों जाम में फंसे रहने वाले लोगों को आज से बड़ी राहत मिलने जा रही हैं. (ring road) रिंग रोड और डीएनडी को कनेक्ट करने के लिए बनाए गए. अरविंद केजरीवाल ने (Ashram Flyover)आश्रम एक्सटेंशन फ्लाईओवर का उद्घाटन (Flyover Inauguration) रिबन काटकर किया. इसके बाद शाम 5 बजे से इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. देखिए वीडियो. (watch this video)