CM केजरीवाल ने कस्टडी से जारी किया आदेश, जल मंत्रालय से संबंधित मसलों पर कही ये बड़ी बात
मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जल विभाग के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा भेजे गए आदेश को पढ़ा, आतिशी ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की सरकार को परिवार की तरह चलाया है. बीजेपी केजरीवाल को जेल मे डाल सकते है मगर केजरीवाल की दिल्ली वालों के प्रति जो भाव है वो नहीं बदल सकते हैं. CM ने मुझे लिखा है कि दिल्ली मे पानी, सीवर की काफी दिक्कतें हो रहीं हैं. मैं उसके लिए चितिंत हूं. पानी का इंतजाम करके तुरंत जनता की समस्या का समाधान करें. आतिशी ने कहा कि केजरीवाल पूरी दिल्ली की निगरानी कर रहे हैं. जो आदेश आए हैं उसके आधार पर आगे अधिकारियों को डायरेक्शन दिए जाएंगे.