CM मनोहर लाल के OSD जवाहर यादव का आंदोलन पर बड़ा बयान, कहा- `लड़ाई किसानों के MSP की तो है ही नहीं`
Jun 13, 2023, 16:09 PM IST
कुरुकक्षेत्र में किसानों के धरने की वजह NH 44 जाम है. किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है.उन्होंने कहा कि स्थानीय कमेटी की प्रशासन से चार दौर की बातचीत हुई है. लेकिन अभी तक बातचीत का कोई हल नहीं निकला है. उन्होंने आगे कहा कि अगर बातचीत सफल नहीं होती तो आंदोलन संयुक्त किसान मोर्चा के पास जा सकता है. उस स्थिति में आंदोलन लम्बा खींच सकता है.जिसके बाद सीएम मनोहर के ओएसडी जवाहर यादव का आंदोलन पर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि लड़ाई किसानों के MSP की तो है ही नहीं है. लड़ाई सिर्फ अपने स्वार्थ और राजनीति चमकाने की है. इससे ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो