Congress Story: जब शंकराचार्य का `आशीर्वाद` बन गया कांग्रेस का चुनाव चिन्ह, इंदिरा गांधी के लौट आए थे अच्छे दिन
Thu, 28 Mar 2024-6:30 pm,
Congress Election Symbol: देश की राजनीतिक पार्टियों के साथ ही उनके चुनाव चिन्ह का भी अपना दिलचस्प इतिहास रहा है. वोट देते समय मतदाताओं को ईवीएम पर अपने नेता की शक्ल नहीं, बल्कि चुनाव चिन्ह दिखता है. इसे देखकर ही वोटर फैसला करता है कि वो किसे चुने. आज हम आपको बताने जा रहे हैं सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के बारे में की कैसे हाथ का पंजा बन कांग्रेस का चुनाव चिह्न