JJP BJP Alliance: `BJP के लिए घातक साबित होगा गठबंधन`- बृजेंद्र सिंह
BJP-JJP के ताज़ा घटनाक्रम पर बीजेपी का अब साथ छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए हैं बृजेंद्र सिंह और उन्होंने ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. कहा कि डेढ़ साल से पार्टी के अंदर में इसी तरह की बाते चल रही है. BJP के लिए घातक साबित होगा गठबंधन' ऐसे में आइए जानते हैं कांग्रेस में शामिल हुए हैं बृजेंद्र सिंह ने क्या कुछ कहा..