Mamman Khan News: विधायक मामन खान के निवास पर लगा ताला, नूंह हिंसा को लेकर होनी थी पूछताछ
रेणु Aug 30, 2023, 11:59 AM IST Nuh Violence: नूंह में 31 जुलाई को ब्रज मंडल शोभा यात्रा के दौरान जो हिंसा हुई है उस हिंसा में फिरोजपुर झिरका से विधायक आज नगीना थाना में बुलाया जाना है. विधायक को एसआईटी की टीम विधायक मामन खान से पूछताछ करेगी, लेकिन आज उनके आवास पर ताला लगा मिला है.