नूंह हिंसा मामले कांग्रेस विधायक मामन खान की जमानत पर सुनवाई आज, जानें किन दो F.I.R के फंसे हैं पेंच
Mamman khan: नूंह मामले में मामन खान की जमानत पर आज सुनवाई होगी. दो मामलों में मामन खान को क्रमश: एफआईआर 149 और 150 में पहले ही जमानत मिल चुकी थी. नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान को एसआईटी ने 14 सितंबर को गिरफ्तार किया था. वहीं आज एफआईआर 137 और 148 के मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. देखें वीडियो