Haryana News: ट्रेन में सवार होकर हांसी पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा, लोगों ने फूल मालाओं से किया स्वागत
Deependra Hooda: सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज हांसी से ट्रेन में सवार होकर रोहतक पहुंचे. इस दौरान हांसी, महम, रोहतक के लोगों ने नयी रेल लाइन के लिए उनका धन्यवाद किया. दीपेंद्र हुड्डा का हांसी स्टेशन पहुंचने पर फूल-मालाओं और ढोल-बाजे के साथ जबरदस्त स्वागत किया गया. उनके साथ ट्रेन में यात्रा करने के लिये बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे. ट्रेन चलने के बाद रास्ते में पड़े हर स्टेशन पर गाजे-बाजे के साथ भारी संख्या में पहुंचे स्थानीय लोगों ने न सिर्फ दीपेंद्र हुड्डा का जोरदार नारों के साथ स्वागत किया बल्कि इस नयी रेल लाइन पर रेल सेवा शुरु होने की खुशी में लड्डू भी बांटे.