Mallikarjun Kharge: मल्लिकार्जुन खड़गे की पीएम को दो टूक, कहा- मुद्दे पर बात करें
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार किया है. खड़गे ने कहा कि पीएम ऐसी बातें लेकर आते हैं जैसे कोई व्यक्ति हिम्मत हार जाता है उसके पास बात करने के लिए कोई मुद्दा नहीं होता है. वहीं खड़गे ने दो टूक कहा कि अगर पीएम के पास अपने कोई ठोस मुद्दे, कोई ठोस काम है तो वह बता सकते हैं. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि पीएम के पास कहने कहने के लिए कुछ नहीं है, वह हमेशा कांग्रेस और विपक्ष की आलोचना करते हैं.