2024 Haryana election: हरियाणा में अबकी बार कांग्रेस 80 पार, अध्यक्ष उदयभान का दावा
Apr 08, 2023, 16:54 PM IST
2024 Haryana election: हरियाणा के कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि अब की बार हरियाणा में कांग्रेस को 80 से ज्यादा सीटें मिलने का दावा किया है. साथ ही उदयभान ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी का हरियाणा में 75 पार वाला नारा झूठा था. देखें वीडियो