Connaught Place Video: आज गलती से भी न जाएं दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस, बारिश से बेहाल हुआ CP
Jul 08, 2023, 18:38 PM IST
Delhi rain Video: अगर आज आप दिल्ली के कनॉट प्लेस शनिवार की शाम जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह काफी परेशानी भरा कदम हो सकता है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि दिल्ली बरसात के बाद की वीडियो हालाता बयान कर रही हैं. दिल्ली के कनॉट प्लेस में बरसाती पानी से भरी सड़कें और दुकानों को देखकर ऐसा लग रहा जैसे की समुद्र का किनारा है.