Crude oil: भारत में मिले कच्चे तेल के 26 कुएं , जानें अब एक दिन में कितना होगा उत्पादन

नवीन कुमार Tue, 09 Jan 2024-12:54 pm,

Krishna Godavari basin: कर्नाटक में कच्चे तेल खोज पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह ने कहा कि कल तेल का पहला सैंपल मिल गया है, वहां पर 26 कुएं हैं जिसमें 4 शुरू को किया गया है और मई तक उसमें गैस आ जाएगी और मई-जून तक हम प्रतिदिन में 45,000 बैरल उत्पादन करने में सक्षम होंगे. जो हमारे कुल कच्चे तेल उत्पादन का 7 प्रतिशत और हमारे गैस उत्पादन का 7 प्रतिशत होगा.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link