snowfall: कैलाश पर महादेव की मेहरबानी, बर्फबारी के बाद सामने आया वीडियो
Dal Lake Snow: मणिमहेश डल झील पर हुई बर्फबारी ने श्रद्धालुओं को खुश कर दिया है. हालांकि इस हल्की बर्फबारी से मणिमहेश डल झील के आसपास के एरिया में ठंड बढ़ गई है. फिर भी बर्फ से लकदक मणिमहेश कैलाश दर्शन के साथ श्रद्धालु डल झील में डुबकी लगाकर खूब आनंदित हो रहे हैं. मणिमहेश डल झील पर जाकर बर्फ के बीच डुबकी लगाकर J&K की ओर जाते वक्त चंबा के चौगान नंबर एक में रुके श्रद्धालुओं ने बताया कि बर्फ से लकदक मणिमहेश कैलाश दर्शन के साथ डल झील में डुबकी लगाकर उन्हें भगवान शिव शंकर ने खुश कर दिया गया है.