Dandruff Remedies: डैंड्रफ की वजह से बालों का हो गया है बुरा हाल तो पपीता दिखाएगा कमाल, जानें लगाने का सही तरीका
Dec 09, 2023, 14:37 PM IST
Papaya For Dandruff: डैंड्रफ बालों से जुड़ी एक आम समस्या है. धूल-मिट्टी, प्रदूषण, खराब लाइफस्टाइल या बालों की सही ढंग से सफाई न करने के कारण डैंड्रफ की समस्या हो जाती है. इससे न सिर्फ बालों की खूबसूरती कम होती है, बल्कि उन्हें नुकसान भी पहुंचता है. तो आइए, जानते हैं डैंड्रफ दूर करने के लिए कैसे करें पपीते का इस्तेमाल?