DDA ACtion: दिल्ली में DDA ने `आस्था` पर चलाया बुलडोजर, भड़की जनता ने किया बवाल
Mar 16, 2023, 12:09 PM IST
DDA Action: दिल्ली में Delhi Development Authority के एक्शन पर जमकर स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा है. DDA ने शंकर रोड पर जेसीबी से प्राचीन मंदिर को ध्वस्त कर दिया, जिसके बाद स्थानीय लोग जेसीबी पर चढ़ गए. आस्था से जुड़े इस मुद्दे को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया, जिसके बाद भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.