Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया
AAP Congress Alliance: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में सीट शेयरिंग की स्थिति स्पष्ट हो चुकी है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी विपक्ष और संविधान को खत्म करना चाहती है. वहीं दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन 6000 रुपए करने की बात कही है. वहीं 300 यूनिट फ्री बिजली काम दिलवाने का काम भी कांग्रेस पार्टी करेगी, साथ ही 100-100 गज के प्लाट की योजना भी कांग्रेस शुरू करेगी.