Delhi News: 200 करोड़ के अस्पताल घोटाले के पीछे क्या है कोई चुनावी कनेक्शन?
Sat, 27 Jul 2024-1:08 pm,
Delhi News: कोविड-19 के दौरान दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में बगैर काम किए या अधूरे कंस्ट्रक्शन पर ही दो कंपनियों को फर्जी बिलों के जरिए पेमंट कर दी गई. इससे सरकार को करीब 200 करोड़ रुपये का चूना लगाया गया. दिल्ली सरकार की एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) ने इस मामले में PWD के रिटायर्ड एडीजी अनिल कुमार आहूजा, मैसर्स एवी इंटरप्राइजेज के मालिक विनय कुमार और मैसर्स विवेक असोसिएट्स के मालिक अक्षितिज बिरमानी को अरेस्ट कर लिया है. इस घोटाले को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में लगातार बहसबजी जारी है. इस घोटाला के पीछे क्या है कोई चुनावी कनेक्शन?