Delhi Budget 2023: वित्त मंत्री कैलाश गहलोत का बड़ा बयान, कहा `अगले 2 साल में कूड़े के 3 पहाड़ होंगे साफ `
Mar 22, 2023, 14:18 PM IST
Delhi Budget 2023: दिल्ली सरकार का बजट जैसे-जैसे वित्त मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा पेश किया जा रहा है, वैसे-वैसे उन सभी समस्याओं और मुद्दों के निस्तारण की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है जो दिल्ली वासियों के अहम है. बजट पेश करने के दौरान कैलाश गहलोत ने अगले '2 साल में कूड़े के 3 पहाड़ होंगे साफ' की बात कही .