Delhi Mosque: दिल्ली की बेहतरीन मस्जिद, जहां ईद की नमाज पढ़ने जा सकते हैं आप
Apr 11, 2024, 00:07 AM IST
Delhi 5 Famous Mosque: भारत का दिल कहे जानी वाली दिल्ली अपने आप में नायाब है. यहां आपको एक तरफ मुगल काल की कला देखने को मिलेगी तो दूसरी तरफ 21वीं सदी का भारत. लेकिन जब बात मस्जिद की आती है तो ज्यादातर लोग केवल जामा मस्जिद के बारे में ही जानते हैं. बता दें कि दिल्ली में केवल जामा मस्जिद ही नहीं है बल्कि कई अन्य मस्जिदें भी हैं. हर मस्जिद का अलग इतिहास है. ऐसे में आज हम आपको दिल्ली की कुछ फेमस मस्जिदों के बारे में बताने जा रहे हैं