Delhi News: कैसे चल रही है दिल्ली सरकार? शिक्षकों के ट्रांसफर पर गरमाया मामला
Jul 05, 2024, 11:45 AM IST
Delhi teachers transfer: दिल्ली की शिक्षामंत्री आतिशी ने टीचर्स की ट्रांसफर प्रक्रिया में अफसरों द्वारा रिश्वत के लेन-देन और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. आतिशी ने कहा कि 11 जून को दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने एक आदेश निकाला था कि अगर कोई शिक्षक एक स्कूल में 10 साल से ज्यादा समय से पढ़ा रहा है, तो उस शिक्षक का ट्रांसफर जरूर होगा. यह आदेश बहुत गलत और शिक्षा विरोधी है. मैंने इस आदेश को खारिज करने के लिए 1 जुलाई को शिक्षा मंत्री होने के नाते दिल्ली के शिक्षा विभाग के निदेशक और सचिव को निर्देश दिए थे.