AAP Protest: CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP का प्रदर्शन
Delhi AAP Protest: आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को ED ने CM केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने CM केजरीवाल को 28 मार्च तक ED कस्टडी में भेज दिया है. वहीं CM की गिरफ्तारी के बाद लगातार AAP केंद्र की BJP सरकार पर हमलावर है. इस बीच आज दिल्ली के मौलाना आजाद अस्पताल के सामने शहीदी पार्क में दिल्ली के सभी मंत्री, विधायक, पंजाब CM भगवंत मान CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में शांति मार्च कर रहे हैं. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कई AAP कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है.