सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, CCTV में कैद हुई घटना
May 24, 2023, 14:27 PM IST
Delhi Accident: प्रगति मैदान टनल में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. घटना की तस्वीरे सीसीटीवी में कैद हो गई. राहगीरों के मुताबिक, टनल में नेटवर्क न होने की वजह से पीसीआर कॉल में दिक्कत आ रही थी, जिसको चलते युवक को समय पर अस्पताल नहीं ले जाया गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. दरअसल, राजन राय मेरठ से वापस लौट रहा था और अपने घर उत्तम नगर की तरफ जा रहा था, जैसे ही वो प्रगति मैदान टनल में पहुंचा वो हादसे का शिकार हो गया, उसका हेलमेट भी पूरी तरह से क्रश हो गया, जिसके कारण उसके सर से काफी खून बहने लगा.