Delhi Accident Video: नोएडा के बाद अब दिल्ली के मॉल की छत का हिस्सा टूटकर गिरा, सामने आया वीडियो
Delhi Mall Accident: दिल्ली के वसंत कुंज के एम्बिंस मॉल में बीती करीब रात 1 बजे के छत का हिस्सा गिर गिया. रात में मॉल के खाली होने के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया. बता दें कि रविवार को ग्रेटर नोएडा के ब्लू सफायर मॉल में छत की ग्रिल गिर गई थी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई थी. गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल में हुए हादसे के बाद गौतम बुद्ध पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सुरक्षा कारणों के चलते बंद करने के आदेश दिए हैं.