Delhi Accident Video: BMW कार की भयंकर टक्कर से स्कूटी सवार की मौत, वीडियो हो रहा वायरल

May 22, 2023, 09:44 AM IST

वेस्ट दिल्ली के मोती नगर इलाके में रविवार को बीएमडब्ल्यू (BMW) द्वारा स्कूटी सवार को टक्कर मारने की घटना का खौफनाक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें रविवार तड़के 4 बजे के करीब एक बीएमडब्ल्यू कार काफी तेज गति से आते हुए फुटेज में दिख रही है और वह पहले स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मारती है. इस बीच कार से चिंगारियां निकलती हुई साफ तौर पर देखी जा सकती है, जिससे इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि कार की स्पीड कितनी रही होगी. इसके बाद सड़क किनारे खड़े एक जनरेटर को भी कार जोरदार टक्कर मारती है, जिससे जनरेटर दूर जा गिरता है. इसी दौरान स्कूटी सवार उस टक्कर की वजह से गाड़ी में फंस जाता है और बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाती है. हालांकि वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद कार चला रही महिला खुद घायल को लेकर पंजाबी बाग के एक निजी अस्पताल में ले जाती है, जहां घायल के परिजनों के आने के बाद उसे बसई दारापुर के ईएसआई हॉस्पिटल में शिफ्ट करा दिया जाता है. वहां इलाज के दौरान 36 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो जाती है. पुलिस के अनुसार आरोपी महिला आर्किटेक्ट है और ग्रेटर कैलाश से पार्टी अटेंड करने के बाद अपने घर वापस जा रही थी तभी यह हादसा हुआ.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link