दिल्ली AIIMS ने किया कमाल, बिना बेहोश किए किया बच्ची के ट्यूमर का ऑपरेशन
Delhi AIIMS: दिल्ली AIIMS ने एक नया किर्तीमान स्थापित किया है. एम्स ने ब्रेन ट्यूमर से जुझ रही करीब 5 साल की बच्ची का सफल ऑपरेशन बिना बेहोश किए किया है. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ऑपरेशन टेबल पर बच्ची लेटी हुई है और डॉक्टरों के साथ वो बातें कर रही है. आप भी देखें ये अद्भुत वीडियो.