दिल्ली-एनसीआर में जबरदस्त प्रदूषण की मार जारी, कई इलाकों में AQI 400 के पार
राजधानी दिल्ली में आज का कलेक्टिव एक यूआई 393 के आसपास दर्ज किया गया है. यह बेहद खराब श्रेणी में आता है.दिवाली के बाद लगातार खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है प्रदूषण. पूरा शहर धुंध की चादर के पीछे ढंका आया नजर आ रहा है, ऐसे में आइए जान लेते हैं दिल्ली के अलग अलग इलाकों में AQI कितना है