दिल्ली में Ex पार्षद के ऑफिस में घुसकर `नमकीन से लेकर पानी की मोटर` तक चुरा ले गए, वीडियो वायरल
Delhi Chori Video: दिल्ली में कानून व्यवस्था नाम मात्र नजर आ रही है. दिल्ली में अपराध पर अंकुश की सारी तरकीब दिल्ली पुलिस की फेल होती दिखाई दे रही है. आए दिन बढ़ रहे चोरी, हत्या के चलते राजधानी के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. बीती रात चोरों ने दिल्ली के अलीपुर से पूर्व पार्षद के ऑफिस को निशाने पर लिया. जहां पर चोरों एलईडी, सिलेंडर के साथ पानी की मोटर और एसी को टैंपो में डालकर ले गए. देखें वीडियो