Delhi News: प्रॉपर्टी डीलर ने बहस के दौरान नाबालिग को छत से फेंका, कैमरे में कैद खौफनाक घटना
Jul 27, 2024, 18:22 PM IST
Delhi News: दिल्ली के अमन विहार थाना इलाके से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जिसमें कुछ लोग घर में दाखिल होते है और नाबालिग युवती के साथ मारपीट करने के बाद उसे जान से मारने धमकी दी जाती है. बहस के दौरान नाबालिग को छत से फेंका. बड़ी बात ये है कि जब इस मामले की शिकायत लेकर पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची, लेकिन पुलिस ने मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया. घटना की वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा और पुलिस प्रशासन हरकत में आया.