Delhi: CM की `आतिशी ` घोषणा, दिवाली से पहले बढ़ा श्रमिकों का न्यूनतम वेतन
Delhi minimum wage: दिल्ली की आतिशी सरकार ने मजदूरों को बड़ी राहत दी है. श्रम मंत्री मुकेश अहलावत ने फैसला लिया है न्यूनतम वेतन में इजाफे का फैसला किया है, जिसकी जानकारी सीएम आतिशी ने दी. अकुशल श्रमिकों का मासिक वेतन 18066, अर्ध-कुशल श्रमिकों का मासिक वेतन 19929 रुपये और कुशल श्रमिकों का वेतन 21917 रुपये कर दिया गया है.