Delhi News: CAA लागू होने पर भाटी माइंस के पाकिस्तानी शरणार्थियों में खुशी की लहर, मोदीजी को खिलाए लड्डू
Delhi CAA News: केंद्र सरकार द्वारा CAA कानून लागू करते ही दिल्ली के भाटी माइंस इलाके में सालों से पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों रहे हैं. यहां उन लोगों ने वंदे मातरम के नारे और मोदीजी को जय श्री राम बोला. यहां लोगों ने मोदीजी के फोटो को लड्डू खिलाकर औक उन पर फूलों की बारिश की और भारत सरकार का धन्यवाद किया.