Delhi Bjp New Ofiice: दिल्ली में बदला बीजेपी पता, अब दिन दयाल उपाध्याय मार्ग पर बनेगी नया कार्यालय
Jun 09, 2023, 10:36 AM IST
Delhi BJP new office: दिल्ली में आज बीजेपी के नए दफ्तर की नींव रखी जा रही है. जेपी नड्डा दिल्ली BJP के नए दफ्तर की नींव रखेंगे. बीजेपी का नया दफ्तर अब दिन दयाल उपाध्याय मार्ग पर बनेगा, जिसका निर्माण दिसंबर 2024 तक पूरा करने का समय निर्धारित किया गया है. इससे पहले दिल्ली बीजेपी का दफ्तर वर्तमान में बीजेपी कार्यालय पंत मार्ग पर है.