Delhi News: दिल्ली के द्वारका में डर के साए में जी रहे हैं लोग, घर होने पर बाहर सोने पर मजबूर
Mon, 15 May 2023-12:49 pm,
Delhi News: द्वारका सैक्टर- 16-B की न्यू EWS आदर्श अपार्टमेंट में लगभग पांच हजार पांच सौ के करीब लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रहने को मजबूर हैं. यहां के निवासियों का कहना है कि 2017 ने इन्हें ये फ्लैट दिए गए थे. इन फ्लैटों की मेंटेनेंस के लिए प्रत्येक परिवर्तन से 30 हजार रुपये लिए गए थे, लेकिन कुछ समय बाद ही फ्लैटों की छत से लेंटर टूट-टूट कर गिरने लगा. इसकी शिकायत यहां रहने वाले लोगों ने कई बार प्रशासन को भी दी पर आज इतने सालों में न तो कोई अधिकारी यहां सर्वेक्षण करने आया और न ही एक पैसा अपार्टमेंट के मेंटेनेंस पर लगाया गया. इस अपार्टमेंट में 980 फ्लैट हैं, जिसमें से अधिकतर फ्लैट जर्जर हालत में हैं. लोग इतने डरे हुए हैं कि लोगों ने अब अपने घर से सामान भी बाहर निकाल दिए हैं मजबूरन लोगों को बाहर सोना पड़ता है. इन सब की बदतर हालत ऐसी चौबीस घंटे घर की छतों से लेंटर नीचे बैठे इंसानों के ऊपर गिरता रहता है.