बेखौफ बदमाश: कारोबारी के साथ की 1 करोड़ की लूटपाट, क्राइम टीम जांच में जुटी
गाजियाबाद में दिल्ली के कारोबारी से लूट का मामला सामने आया है. घटना कवि नगर थाना क्षेत्र की है. जहां गुड़गांव से कैश ला रहे व्यापारी जो की कवि नगर इंडस्ट्रियल एरिया में दूसरे व्यापारी से कैश कलेक्शन के लिए पहुंचे थे, इसी दौरान बदमाशों ने दोनों व्यापारियों को गाड़ी में कब्जे में ले दोनो व्यापारियों को अलग-अलग जगह सुनसान जगह उतार कर गाड़ी में बेग में रखे कैश पर्स और गाड़ी लेकर फरार हो गए. घटना मंगलवार की देर रात की है...