1942 में जब पुलिस ने चांदनी चौक में चलाई आजादी के मतवालों` पर अंधाधुंध गोलियां, देखें वीडियो
Aug 15, 2023, 15:36 PM IST
Delhi Katranil Chowk: भारत की आजादी में किसी एक का नहीं बल्कि अनेकों वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी है. एक ऐसी ही जगह दिल्ली के दिल में बसी चांदनी चौक है, जहां पर 1942 में नील कटरा चौक पर पुलिस ने आजादी के मतवालों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई थी, जिसमें अनेकों शहीद और घायल हुए. आज 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ज़ी मीडिया की तरफ से चांदनी चौक स्थित कटरानील चौक की तस्वीरें और इतिहास आपके आंखें खुली की खुली रख देगा. देखें वीडियो