Delhi News: दिल्ली की पंचायती सड़क पर RWA का कब्जा, राहगीरों से कर रहे अवैध वसूली

नवीन कुमार Dec 10, 2023, 19:51 PM IST

RWA illegal occupation: देश की राजधानी दिल्ली के छतरपुर,राजपुर,हरगोविंद इंक्लेव, मंगलापुरी, गदईपुर, सुल्तानपुर, सतबरी, और कई अन्य इलाकों में रहने वाले निवासी ग्राम पंचायत की जमीन पर बनी सड़क पर अवैध कब्जे को लेकर परेशान हैं. पूरा मामला सड़क पर आवागमन को लेकर है. जनता का आरोप है कि डीएलएफ फार्म हाउस से गुजरने वाली सड़क पर आरडब्ल्यूए के द्वारा कब्जा किया हुआ है. डीएलएफ गेट पर बाउंसर को लगाया गया है और फार्म से गुजरने वाले लोगों से अवैध वसूली की जाती है. बीजेपी जिला अध्यक्ष रणबीर तवर ने कहा कि हजारों लोग डीएलएफ फार्म से गुजरने वाली इस सड़क से आते जाते थे,लेकिन कुछ महीना पहले आरडब्ल्यूए के द्वारा इस सड़क को बंद कर दिया गया और अवैध वसूली की जाने लगी. देखें पूरी वीडियो

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link