Video: छठ पर सियासी घमासान, BJP पार्षद मे फाड़े छठी मैया के पोस्टर, AAP ने बताया अपमान
Delhi Chhath Controversy Video: छठ महापर्व के अवसर पर कोंडली वार्ड नंबर 193 से भाजपा निगम पार्षद मुनेश डेढा का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वो छठी मैया की तस्वीर वाले पोस्टर-होर्डिंग फाड़ती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर BJP और AAP के बीच घमासान शुरू हो गया है. AAP इसे छठी मइया का अपमान बता रही है. वहीं BJP पार्षद ने आप पर आरोप लगाया कि घाटों से उनके पोस्टर हटाकर सरकार ने अपने होर्डिंग-पोस्टर लगवा दिए हैं.