Delhi Car Fire: सड़क पर अचानक मच गया हड़कंप, आधे करोड़ की कार जलकर खाक, वीडियो वायरल
Mar 09, 2023, 20:54 PM IST
Delhi Car Fire: (delhi chhattarpur) दिल्ली के छतरपुर इलाके में गुरुवार सुबह एक कार में अचानक से आग लग गई. आग लगने के बाद कार धू- धू कर जलने लगी. कार में आग लगने के बाद कुछ समय बाद काबू जरूर पा लिया गया. लेकिन लेकिन कार में लगी आग बुझाने तक काफी हिस्सा जलाकर रख हो गया. हालांकि आग लगने के बाद किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. देखिए वीडियो. (watch this video)