Delhi: स्कूल में गैस लीक होने से बच्चों की आंखों में हुई जलन, Safdarjung Hospital में 20 छात्र भर्ती
May 03, 2023, 17:27 PM IST
Delhi Safdarjung Hospital Gas Leak: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में 20 स्कूली बच्चे लाए गए. जानकारी के मुताबिक स्कूल लैब में एक्सपेरिमेंट के दौरान गैस का रिसाव हुआ. साथ ही मामला ये भी सामने आ रहा है कि बच्चे आपस में खेल रहे थे भी किसी बच्चे के पास Pepper Spray था. जिस कारण सभी बच्चों को आंखों में जलन होने लगी. बच्चों को आबजर्वेशन में रखा गया है कुछ ही घंटें में बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.