Interesting Facts: दिल्ली की वो मीनार, जहां चोरों के कटे सिरों की लगती थी `प्रदर्शनी`
Jul 09, 2024, 13:59 PM IST
Interesting Facts: दिल्ली में आपने कई ऐतिहासिक स्थलों के बारे में सुना भी होगा और देखा भी होगा. लेकिन क्या आप एक ऐसी मीनार के बारे में जानते हैं जहां 700 साल पहले कटे हुए सरों की प्रदर्शनी लगाई जाती थी. अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं.