Arvind Kejriwal Jaipur Rally: BJP-Congress पर CM केजरीवाल ने कसा तंज, कहा Double Engine इनका Code है

Mar 13, 2023, 19:27 PM IST

Arvind Kejriwal in Rajasthan: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) को देखते हुए आम आदमी पार्टी मौदान में उतर आई है. इसी कड़ी में आज सीएम केजरीवाल ने जयपुर में तिरंगा यात्रा निकाली. जिसमें उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि हमेशा Double Engine कहते हैं, असल में ये इनका कोड वर्ड है. सीएम ने कहा डबल का मतलब डबल भ्रष्टाचार. कहा कि पिछली कर्नाटक सरकार में वहां 20% कमिशन हुआ करता था, लेकिन फिर वहां पीएम मोदी गए उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बना दो तब से वहां अब 40 % कमिशन हो गया.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link