Arvind Kejriwal Video: केजरीवाल की अपील- PM बनाने के चक्कर में मत पड़ना, आपकी आवाज उठाने वाला चुनना
Arvind kejriwal News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में हरियाणावासियों से की अपील और बोले कि सुशील गुप्ता को MP बनाओ जो संसद में किसानों-व्यापारियों की आवाज उठाएंगा. किसानों की आवाज उठाने की हिम्मत भाजपा के एमपी में नहीं है. आप सभी अपना MP चुनिए, प्रधानमंत्री बनाने के चक्कर में मत पड़ना.