Delhi News: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का AAP हमला, बोले-इनके खानदान ने भी सरकारी स्कूल देखा है क्या !
Mar 04, 2023, 17:45 PM IST
Delhi News: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित (congress leader sandeep dikshit) ने शुक्रवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना (vinai saxena) से अपील की कि दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (cm arvind kejriwal) द्वारा उन पर लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करवायी जाए. संदीप दीक्षित ने यहां सक्सेना से भेंट की और उन्हे तीन पन्नों का एक पत्र सौंपा. देखिए वीडियो.